हरयाणा में लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल से रीडिंग लेना संभव

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) 9 अक्टूबर 2017 को 50 लाख स्मार्ट मीटर की खरीदारी के लिए एनर्जी एफि‍सिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) द्वारा जारी की गई निविदा में न्‍यूनतम बोलीदाता के रूप में उभर कर सामने आई है। ये मीटर उत्तर प्रदेश और हरियाणा में चरणबद्ध ढंग से 3 वर्षों की अवधि में लगाए जाएंगे। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने प्रति सिंगल फेज स्मार्ट मीटर के लिए 2722 रुपये की न्यूनतम बोली लगाई है। 40 लाख स्मार्ट मीटर उत्तर प्रदेश में और शेष 10 लाख स्‍मार्ट मीटर हरियाणा में लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर दरअसल समग्र एडवांस्‍ड मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सोल्यूशंस (एएमआई) का एक हिस्सा हैं। इसका लक्ष्‍य कुछ इस तरह से मांग का बेहतर प्रबंधन करना है, ताकि अधिकतम मांग (पीक ऑवर्स) के दौरान बिजली की खपत कम की जा सके। स्मार्ट मीटर में जीपीआरएस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होता है जिससे डिस्‍कॉम और उपभोक्ताओं के बीच दोतरफा संचार संभव है। जब इस तरह का स्‍मार्ट मीटर लग जाता है तो ऊर्जा आपूर्तिकर्ता के लिए मोबाइल फोन नेटवर्क के जरिए मीटर रीडिंग लेना भी संभव हो जाता है।

0 comments:

Post a Comment